Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअपमिश्रित शराब बनाने वाले तीन कारोबारी गिरफ्तार, 65 लाख की सामग्री बरामद

अपमिश्रित शराब बनाने वाले तीन कारोबारी गिरफ्तार, 65 लाख की सामग्री बरामद

बस्ती (हि.स.)। मुण्डेरवा थाना पुलिस और स्वाट टीम ने सयुंक्त अभियान में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन कारोबारियों को पकड़ा है। उनके पास से 65 लाख रुपये के कीमत की अवैध सामग्री बरामद हुई है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले की मुण्डेरवा तथा स्वाट टीम द्वारा नरियांव के समीप से अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन कारोबारियों को पकड़ा है। पकड़े गए अभियुक्त बिजनौर निवासी समरप्रीत, मेरठ निवासी मनोज कुमार और बस्ती का रहने वाला रंजीत है। इनके कब्जे से दो टैंकर स्प्रिट,12 गैलन स्प्रीट,एक गैलन अपमिश्रित शराब,एक डीसीएम बरामद किया है। बरामद अपमिश्रित शराब की कीमत करीब 65 लाख रुपये है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि फिरोज उर्फ शबलू नाम के व्यक्ति से स्प्रीट खरीदा है। गोरखपुर के अववधेश नें फिरोज से उन लोगो का सम्पर्क कराया था। इसके बाद हम सभी लोग मिलकर काम करने लगे। पकड़े गये 13 गैलेन स्प्रिट व शराब फिरोज उर्फ शबलू को देना था।

एसपी ने बताया कि आरोपितों को जेल भेजकर इनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए टीम को लगाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular