अपमान से आहत युवक ने मौत को गले लगाया,परिजन बेहाल

वाराणसी (हि.स.)। अपने अपमान से आहत 22 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रविवार को घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चोलापुर डिहवा के निवासी धर्मेंद्र सिंह की 16 बिस्वा जमीन गांव के ही दो लोगों ने बिना पूरा पैसा दिए तीन वर्ष पूर्व बैनामा करा लिया था। इस मामले में विवाद होने पर पूर्व में गांव में पंचायत भी हुई थी। धर्मेंद्र सिंह के बड़े पुत्र रोशन सिंह का आरोप है कि शनिवार को जमीन का बैनामा करा लेने वाले लोग पूरी तैयारी के साथ जमीन पर कब्जा लेने आए थे।

जमीन पर पहुंचे लोगों से उसके छोटे भाई वीर प्रताप (23) का विवाद हो गया। विवाद के बीच दोनों ने वीर प्रताप को थप्पड़ जड़ दिया। इससे क्षुब्ध होकर वीर प्रताप शाम को घर आया और खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया। रात में किसी समय उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार को देर होने पर वीर प्रताप के कमरे से बाहर न निकलने पर दरवाजे को तोड़ा गया तो वीर का शव फंदे पर लटकता मिला। रोशन ने आरोपितों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है।

श्रीधर/सियाराम

error: Content is protected !!