अपने राम के स्वागत को तैयार अयोध्या, अपने घरों में मनाएं दिवाली : मोहसिन रज़ा

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहसिन रज़ा ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेशवासियों से इस दिन को दिवाली के रूप में मनाने की अपील की है।

उप्र हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन रज़ा ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि राम भक्तों को लंबे समय से जिसका इंतजार था, वह घड़ी आ गयी है। अयोध्या अपने राम के स्वागत को तैयार है। सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्रभु राम के आगमन से पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से अयोध्या का चहुंमुखी विकास हुआ है। डबल इंजन की सरकार आगे भी राम नगरी के कायाकल्प के लिए कार्य करेगी।

रज़ा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं से पैदल नहीं चलने की अपील की है। उन्होंने राम भक्तों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए यह अपील की है। इसलिए मेरी भी समस्त राम भक्तों से अपील है कि वे 22 जनवरी को अपने घर, आस-पास के मंदिरों और प्रतिष्ठानों को स्वच्छ रखें, दीपक जलाएं और उल्लास मनाएं।

दिलीप/राजेश

error: Content is protected !!