Saturday, January 17, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअपने प्रतिनिधि का चयन करना प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य : प्रियंका निरंजन

अपने प्रतिनिधि का चयन करना प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य : प्रियंका निरंजन

मीरजापुर (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को नगर के नारघाट स्थित गंगा नदी से फतहां घाट तक एक नाव रैली आयोजित की गई। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित इस रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक मनोरंजन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जाति, धर्म या किसी भी अन्य कारण से परे अपने प्रतिनिधि का चयन करना प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है। इस दौरान वहां पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं लोग उपस्थित थे। शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से मीरजापुर जिला प्रशासन मतदान पर जागरूकता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू कर रहा है। रैली के पूर्व प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने गंगा घाट पर कलाकृतियां बनाई, सास्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर नारे लगाए और घाट पर मौजूद लोगों के बीच मतदान की आवश्यकता पर हैंडबिल वितरित किया।

गिरजा शंकर/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular