Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअपना दल एस को राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा मिलने पर कार्यकर्ताओं ने...

अपना दल एस को राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा मिलने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

-रोहनिया कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई

वाराणसी (हि.स.)। चुनाव आयोग ने केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाली पार्टी अपना दल एस को राज्य स्तरीय दल का मान्यता प्रदान किया है। प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी के प्रदर्शन को देख यह दर्जा दिया गया है। पार्टी को राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा मिलते ही शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने रोहनिया कार्यालय में एक दूसरे पर पुष्पवर्षा कर जमकर जश्न मनाने के बाद मिठाई भी खिलाई।

इस अवसर पर रोहनिया के पार्टी विधायक सुनील पटेल ने कहा कि प्रदेश का तीसरा राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल बनने से अपना दल एस का रुतबा. बढ़ गया है। इसके पहले कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संस्थापक डाॅ सोनेलाल पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर तथा पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर गाजे-बाजे के साथ डॉ सोनेलाल पटेल अमर रहे,अनुप्रिया पटेल जिंदाबाद का नारा लगाया। रोहनिया विधायक ने इस अवसर पर स्वास्थ्य केन्द्र जक्खिनी में मरीजों के बीच फल वितरित किया। जश्न मनाने में जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल, सोनू सिंह, अजीत पटेल,अनीता,रीना आदि शामिल रहे।

श्रीधर

RELATED ARTICLES

Most Popular