Thursday, January 15, 2026
Homeराज्य(अपडेट) आतंकियों के हमले में एसपीओ, उसकी पत्नी के बाद बेटी की...

(अपडेट) आतंकियों के हमले में एसपीओ, उसकी पत्नी के बाद बेटी की भी मौत

अवंतीपोरा (हि.स.)। अवंतीपोरा के हरिपरिगाम इलाके में रविवार रात को आतंकियों ने एसपीओ और उसकी बीवी की घर में घुसकर हत्या कर दी, जबकि इस हमले में एसपीओ की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। एसपीओ की बेटी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर देर रात के बाद उसकी भी मौत हो गई। हमला करने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गये।  इस बीच सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। अभियान सोमवार सुबह भी जारी था। जानकारी के अनुसार रविवार रात आतंकियों का एक दल हरिपरिगाम इलाके में घुस आया। इस दौरान आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद के मकान की निशानदेही की। निशानदेही के बाद आतंकी जबरन उसके मकान में घुस गए। घर में घुसते ही आतंकियों ने फैयाज अहमद पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसमें फैयाज अहमद, उसकी पत्नी राजा बेगम और बेटी रफीका गंभीर रूप से घायल हो गए। आतंकी तीनों को मरा हुआ समझकर मौके से भाग निकले। घटना के बाद पड़ोसियों ने तीनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने फैयाज और उसकी बीवी राजा बेगम को मृत घोषित कर दिया। वहीं डाक्टरों ने घायल रफीका की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पातल अनंतनाग रेफर कर दिया। अनंतनाग अस्पताल में देर रात उसकी भी मौत हो गई। इस हमले की सूचना मिलते ही पुलिस, सेना व सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया जो सोमवार सुबह तक जारी था।

RELATED ARTICLES

Most Popular