अन्याय को जिताने वाली कांग्रेस जा रही शून्य की ओर : भाजपा
लखनऊ (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पराजित करने की कोशिश में जुटी कांग्रेस खुद ही फंसती जा रही है। जबकि भाजपा विपक्ष को कोई मौका नहीं देना चाहती।
उप्र कांग्रेस ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर ‘आपका योगदान न्याय का अभियान’ लिखे राहुल गांधी की एक वीडियो पोस्ट किया है। उसमें लिखा है-‘ये युद्ध है अन्याय के विरूद्ध, नफरत को हराना है अन्याय को जिताना है।’
विपक्षियों की हर गतिविधि पर नजर गड़ाए भाजपा उत्तर प्रदेश ने कांग्रेस की इस पोस्ट को लेकर कटाक्ष किया है और सोशल मीडिया एक्स पर उप्र कांग्रेस को टैग करते हुए लिखा-अन्याय को जिताने की बात सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। वैसे तो इनके बौद्धिक स्तर से पूरा देश पहले से परिचित है, लेकिन अब इस तरह के स्लोगन कांग्रेस को सीधा शून्य की ओर ले जा रहे हैं।
कमलेश्वर शरण/राजेश