Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअन्नपूर्णा दरबार में स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु

अन्नपूर्णा दरबार में स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु

-भोर में मिलेगा दर्शन, पूरी रात कतार में गूंजेगा माता का जयकारा

-गोदौलिया क्षेत्र में बढ़ा सुरक्षा का घेरा

वाराणसी (हि.स.)। धनतेरस पर्व की पूर्व संध्या पर सोमवार शाम से ही स्वर्णमयी अन्नपूर्णेश्वरी के दर्शन के लिए श्रद्धालु कतार बद्ध होने लगे हैं। जैसे-जैसे शाम गहरा रही है कतार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। गोदौलिया बासफाटक, ज्ञानवापी क्षेत्र में चहुओर हर-हर महादेव और अन्नपूर्णेश्वरी का जयकारा गुंजायमान है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देख उधर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित हो गया है। अन्नपूर्णा मंदिर में वर्ष में सिर्फ चार दिन के लिए खुलने वाले स्वर्णमयी अन्नपूर्णा का दर्शन आम लोगों को मंगलवार तड़के से मिलेगा। स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन के दौरान कोविड-19 के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करवाते हुए भक्तों को दरबार में प्रवेश दिया जाएगा। भक्त मन्दिर के प्रथम तल पर स्थित माता के दर्शन करेंगे। गेट पर ही माता का खजाना और लावा वितरण भक्तों में किया जाएगा।

उधर,धनतेरस पर्व पर अन्नपूर्णा मंदिर में उमड़ने वाली लाखों की भीड़ देख सोमवार देर रात दो बजे से गोदौलिया से मैदागिन के बीच सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर रोक लगाया गया है। ये रोक पांच नवम्बर की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के अनुसार इस मार्ग से आने वाले वाहन दूसरे मार्ग से आ-जा सकेंगे। गोदौलिया से मैदागिन के बीच के समस्त वाहन रामापुरा होते हुए लहुराबीर होकर मैदागिन की तरफ आवागमन कर सकेंगे। भीड़ भाड़ अधिक होने पर बेनिया तिराहा, सोनारपुरा, गोदौलिया व मैदागिन से भी वाहनों को मंदिर की तरफ जाने पर पूर्ण रूप से रोक लगाते हुए इन वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गन्तव्य की तरफ भेजा जायेगा। सभी प्रकार के वाहनों के पार्किग के लिए बेनियाबाग पार्क, टाउनहाल पार्किंग, मैदागिन थाना कोतवाली, सनातन धर्म इंटर कालेज नई सड़क, मजदा सिनेमा, पीडीआर, काम्प्लेक्स पर जगह निर्धारित किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular