Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअनोखी पहल : मुखिया की असामयिक मृत्यु पर परिजनों के सहायतार्थ 'केयर-फॉर-यू'...

अनोखी पहल : मुखिया की असामयिक मृत्यु पर परिजनों के सहायतार्थ ‘केयर-फॉर-यू’ व्यवस्था लागू

– परिवार के मुखिया के निधन पर ‘प्रशासन मित्र’ दो दिन के अन्दर घर पहुंचकर करेंगे सहायता

झांसी (हि.स.)। किसी भी परिवार के मुखिया के असामयिक निधन से उस परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ सा टूट जाता है। पूरे परिवार के समक्ष जीवकोपार्जन के साथ ही सुरक्षा व सामान्य जीवनयापन का संकट उत्पन्न हो जाता है। यह स्थिति उन परिवारों के लिए और भी कष्टपूर्ण होती हैं जहां युवावस्था में मृत्यु के कारण उनके आश्रित अल्प आयु में मृतक के कारोबार की तकनीकियों से अनभिज्ञ रहते है। ऐसी स्थिति में परिवार को संवेदनाओं के साथ ही विभिन्न प्रकार के साधनों में मदद की दरकार होती है। पीड़ित परिवार को सम्बल प्रदान करने के लिए झांसी के मण्डलायुक्त डा. अजय शंकर पाण्डेय ने एक अनोखी प्रशासनिक पहल की है। इसे केयर फार यू नाम दिया गया है।

आयुक्त ने जारी अपने निर्देश में मण्डल के तीनों जिलाधिकारियों को ‘केयर फॉर यू’ लागू करने के निर्देश निर्गत किये हैं। इस तरह की एक योजना डा. अजय शंकर पाण्डेय ने जिलाधिकारी रहते हुए जनपद गाजियाबाद में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों को लाभ पहुचांने के लिए लागू की थी जिसे इण्डिया टुडे ग्रुप की ओर से वेस्ट कैटेगरी अवार्ड (हेल्थ) मिला था जिससे प्रेरित होकर झांसी मण्डल में कोविड के अलावा किसी भी दुर्घटना में आसामयिक निधन पर उसके परिवार के सदस्यों को सहायता देने के लिए योजना लागू की जा रही है। केयर-फार-यू व्यवस्था का लाभ लेने के लिए प्रत्येक जनपद की एक पृथक ई-मेल आईडी मण्डल के तीनों जनपदों की बनाई गई है जिस पर सूचना देने पर त्वरित सहायता मिलेगी।

मण्डलायुक्त ने बताया कि केयर-फार-यू व्यवस्था लागू होने से जनसामान्य में प्रशासन के प्रति विश्वास का भाव पैदा होगा व दुखी परिवार को त्वरित लाभ मिलेगा। परिवार के मुखिया की असमायिक मृत्यु से उत्पन्न विषम परिस्थितियों में केयर-फार-यू की व्यवस्था का लाभ पहुंचने से प्रशासनिक व अन्य सहयोग का लाभ मिल सकेगा।

महेश

RELATED ARTICLES

Most Popular