अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाये जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवााई की मांग
-वकील शाकिर शबीर ने दायर की याचिका
नई दिल्ली (हि.स.)। अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाये जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका वकील शाकिर शबीर ने दायर किया है।
याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार इस अनुच्छेद को हटाने के बाद बाकी कानूनी प्रक्रियाएं भी आगे बढ़ा रही है। याचिका में कहा गया है कि हाल में जमीन के मसले पर केंद्र सरकार ने कानूनी बदलाव किया है जो कि गैरकानूनी है।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 02 मार्च को अपने आदेश में कहा था कि इस मामले पर सुनवाई पांच जजों की बेंच ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच ने मामले को सात जजों की बेंच के समक्ष भेजने की मांग को खारिज कर दिया था।