राज्य डेस्क
चंडीगढ़। पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल को तेज करते हुए गुरुवार को राज्य की मुख्य सचिव विनी महाजन को हटाकर उनकी जगह आईएएस अधिकारी अनिरुद्ध तिवारी को मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि विनी महाजन को अगली नियुक्ति बाद में दी जाएगी। हालांकि सरकार ने इसके साथ ही 1987 बैच की आईएएस अधिकारी विनी महाजन, 1988 बैच की रवनीत कौर, 1988 बैच के संजय कुमार, 1989 बैच के विजय कुमार जंजुआ और 1989 बैच के कृपा शंकर सरोज को स्पेशल चीफ सेक्रेटरी मनोनीत कर दिया गया है। पंजाब सरकार ने आईएएस अधिकारी वरुण रूजम को उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का विशेष प्रिंसिपल सेक्रेटरी नियुक्त किया है। 2004 बैच के अधिकारी वरुण रूजम इस समय मार्कफेड के प्रबंध निदेशक हैं और उन्हें सौंपी गई नई जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में होगी।
पूर्व सीएम के नियुक्त अफसरों की छंटनी शुरू
पंजाब सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नियुक्त किए अफसरों की छंटनी शुरू हो गई है। बुधवार को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के निर्देश पर 13 ओएसडी हटा दिए गए। हटाए गए अधिकांश ओएसडी कैप्टन द्वारा ही नियुक्त किए गए थे। हटाए गए अफसरों के नाम हैं कैप्टन के गृह स्थान पर तैनात ओएसडी एमपी सिंह, बलदेव सिंह, मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी के ओएसडी राजेंद्र सिंह बाठ, कर्मवीर सिंह, मेजर अमरदीप सिंह, अमृतसर में मुख्यमंत्री के ओएसडी तैनात रहे संदीप, ओएसडी पॉलिटिकल गुरमेहर सिंह, ओएसडी जगदीप सिंह, ओएसडी अंकित बंसल, ओएसडी गुरप्रीत सोनी डेसी, ओएसडी अमर प्रताप सिंह सेखों, दिल्ली में तैनात ओएसडी नरिंदर भांमरी। उल्लेखनीय है कि चन्नी सरकार द्वारा इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम के स्पेशल सेक्रेटरी गुरकीरत किरपाल सिंह और तेजवीर सिंह को हटा दिया था जबकि कैप्टन के साथ कार्यरत कई अधिकारियों ने खुद ही इस्तीफे दे दिए थे। इस्तीफा देने वाले अधिकारियों में मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव सुरेश कुमार, भरत इंद्र सिंह चाहल, रवीन ठुकराल, टीएस शेरगिल, कैप्टन संदीप संधू और खुदी राम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : कल प्रयागराज पहुंच सकती है CBI टीम
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310
