जौनपुर (हि.स.)। जनपद के बदलापुर क्षेत्र के उदपुर गेल्हवा स्थित कंपोजिट विद्यालय में अध्यापक द्वारा छात्राओं से अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। शिक्षक की हरकत से परेशान छात्राओं ने विद्यालय से नाम कटवा लिया है। इस प्रकरण में बीएसए ने जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है।
बदलापुर क्षेत्र के उदपुर गेल्हवा में स्थित कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक ने विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा सात की छात्राओं से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। मामले में प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह के बताया कि ऊदपुर गेल्हवा विद्यालय पर कार्यरत अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह छात्राओं से अश्लील हरकत किए जाने की शिकायत मिली है। शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत करने के कारण छात्राओं ने कंपोजिट विद्यालय से नाम कटवा लिए।
प्रधानाध्यापिका ने बताया कि शिक्षामित्र व सहायक द्वारा मिली शिकायत के आधार पर इसकी शिकायत बदलापुर खंड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी से की है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.गोरखनाथ पटेल ने बताया कि सोशल मीडिया के द्वारा मुझे एक विद्यालय में छात्राओं से अश्लीलता की जानकारी प्राप्त हुई है। इस मामले में शिक्षक की हरकत पर जांच की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
ज्योति/मोहित
