Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअधेड़ का शव मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अधेड़ का शव मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

औरैया (हि. स.)। जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव रूरूकलां में रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव उसके घर से पांच सौ मीटर दूर मुख्य मार्ग पर पड़ा मिला है। जिसके सिर व हाथ में चोट के निशान हैं। खून निकल रहा था। आशंका है कि अधेड़ की कहीं अन्य स्थान पर हत्या कर शव को रास्ते में डाल दिया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह पोस्टमार्टम से पहले ही गिर कर हुई मौत का जिक्र कर रही है।

जानकारी के अनुसार चौकी रूरूगंज क्षेत्र के गांव रूरूकलां निवासी रामरतन सविता 50 वर्ष पुत्र करन सिंह अविवाहित था और शराब पीने का आदी था। वह शादी विवाह में हलवाई का भी काम करता था। रामरतन शनिवार की शाम करीब 6 बजे घर से रूरूगंज के लिए निकला था। जिसके बाद रविवार को उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में गांव की उच्च प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले रास्ते में पड़ा वहां रहने वाले लोगों ने देखा। अधेड़ के सिर व हाथ में लगी चोटसे खून भी निकल रहा था।

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। ग्रामीणों का मानना है कि अधेड़ को कहां और मार कर अंधेरे में शव को यहां पर रख दिया गया है जबकि मौके पर पहुंचे भाई आछेलाल व परिजनों ने हत्या के साथ शराब पीने से गिरकर भी मौत होने की आंशका व्यक्त की। भाई ने कहा कि उसका न कोई विवाद था और न किसी से रंजिश थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस दौरान उनकी मृतक के भाई आछेलाल से हो रही वार्ता का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कोतवाल सुजीत वर्मा यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि बिना लाभ के मर्डर नहीं होता। कोतवाल कह रहे शक हो तो बता दो, मारने से किसी को लाभ हो, किसी से विवाद हो तो बता दो। आपको कैसे लग रहा किसी ने मारा है। गिर के भी मर सकता है। दो शब्द में बोलो। जिस पर मृतक का भाई कहता है कि आप जैसा समझें करें। जिस पर कोतवाल फिर कहते हैं कि आप बोलो। शराबी को मारने से किसी को लाभ है। बिना लाभ के मर्डर नहीं होता। मर्डर जर जोरू और जमीन विवाद में होता है।

सुनील

RELATED ARTICLES

Most Popular