अधिकारियों की कच्छप चाल से विद्युत उपभोक्ता त्रस्त
समाजसेवी ने सीएम को पत्र लिखकर विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
प्रदीप पाण्डेय
गोण्डा। इटियाथोक पंचायत के पूर्व प्रधान दिनेश शुक्ल ने यूपी सीएम व ऊर्जा मंत्री से शिकायत कर बिजली विभाग के अधिकारियों पर ईस्ट फीडर के नवीनीकरण मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। बड़े स्तर पर शिकायत की जानकारी होने पर जिले के जिम्मेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। भेजे गए शिकायती पत्र में युवा नेता व समाजसेवी शुक्ल ने कहा है कि अब से लगभग आठ माह पूर्व में समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना से ज्ञात हुआ कि इटियाथोक 33/11 विद्युत सब स्टेशन से ईस्ट फीडर को निकलने वाली लाइन जिसका आजादी के बाद पहली बार नवीनीकरण का ठेका आइएलएफएस कंपनी को दिया गया था। लगभग आठ महीना बीत जाने के बाद भी उस लाइन का दो किलोमीटर काम हुआ। लगभग 400 किलोमीटर काम होना था, जो नवीनीकरण नहीं हो पाया। इसकी वजह से विद्युत सप्लाई आये दिन बाधित रहती है। क्षेत्र में विद्युत समस्या से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं।
पत्र में कहा गया है कि उक्त लाइन नवीनीकरण प्रकरण में अधिकारी मिलीभगत करके कंपनी को भुगतान कर दिए। इसलिए कंपनी काम नहीं कर रही है या कंपनी पैसा लेकर भाग गई है। इस सूरत में जनहित में यह जानकारी होना आवश्यक है कि इस फीडर की लाइन पर भ्रष्टाचार की बू तो नहीं आ रही है? यदि ऐसा है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ईस्ट फीडर के नवीनीकरण का कार्य तत्काल प्रारंभ करवाया जाए, जिससे आम जनमानस को विद्युत समस्या से रूबरू ना होना पड़े। उन्होंने पत्र में कहा है की इस क्षेत्र में लगातार विद्युत आपूर्ति ना हो पाने के कारण क्षेत्र में जन आक्रोश व्याप्त है, और कभी भी आम जनमानस जन आंदोलित हो सकता है। इन परिस्थितियों में जनहित में अनुरोध है कि प्रार्थना पत्र का सहानुभूति पूर्वक अवलोकन करते हुए अति शीघ्र कार्यवाही कराने की कृपा करें। श्री शुक्ल ने उक्त पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री सहित अन्य कई अधिकारियों को भेजा है, जिस वजह बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।