अतीक-अशरफ की हत्या की जांच रिटायर्ड जज से कराने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नई दिल्ली (हि.स.)। उमेश पाल हत्याकांड का आरोपित माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। वकील विशाल तिवारी ने दोनों की हत्या की जांच कराने की मांग की है।

याचिका में मांग की गई है कि अतीक अहमद और उसके दो भाई की हत्या की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जाए। याचिका में उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद हुए 187 एनकाउंटर की जांच कराने की भी मांग की गई है।

उल्लेखनीय है कि यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अरविंद तिवारी की अध्यक्षता में गठित न्यायिक आयोग को हत्याकांड की जांच सौंपी है। 15 अप्रैल की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर पुलिस मेडिकल जांच कराकर लौट रही थी। तभी तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दोनों की हत्या कर दी और फरार हो गए।

अतीक अहमद ने मार्च में अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। अतीक अहमद ने आशंका जताई थी कि उसे गुजरात से यूपी ले जाते समय उसकी हत्या की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि उसे अब गुजरात से यूपी लाया जा चुका है।

संजय/मुकुंद

error: Content is protected !!