अति प्राचीन राम कुंड तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में अवैध अतिक्रमण बना बाधा
कानपुर(हि.स.)। अति प्राचीन राम कुण्ड तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य तो शुरू हुआ लेकिन अवैध अतिक्रमण न हटने की वजह से कार्य थम चुका है। तालाब पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व विभाग ने पैमाइस की। बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटया जा सका। इस संबंध में रविवार को उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा कानपुर पीडीएस रमेश चन्द्र ने बताया कि स्थानीय प्रशासन का समुचित सहयोग नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने बताया कि राम कुण्ड तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया गया लेकिन अवैध अतिक्रम न हट पाने की वजह से कार्य को अभी रोक दिया गया है। हालांकि जिधर अतिक्रमण नहीं था वहां कुछ कार्य कराया गया है। मौसम की वजह से मिट्टी की खुदाई कार्य में अवरोध आ गया।
भीतरगांव ब्लाक के कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि तालाब से अतिक्रमण हटाने के लिए उपजिलाधिकारी घाटमपुर और घाटमपुर थाने को भी लिखित सूचना दी गई है। अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
चन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि सरकारी दस्तावेजों में दो बीघा पांच विस्वा में राम कुण्ड तालाब है। मौके पर तालाब का रकबा कम हो गया है। स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
राम बहादुर/दिलीप