अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योेगी ने दी श्रद्धांजलि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने राजधानी स्थित लोक भवन के प्रांगण में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया।
अटल की 95वीं जयंती पर 25 फीट की यह प्रतिमा लोकभवन में स्थापित की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका लोर्कापण किया था। आज 16 अगस्त को अटल की दूसरी पुण्य तिथि है। इसी तारीख को वर्ष 2018 में दिल्ली के एम्स में 93 साल की उम्र में वाजपेयी का निधन हो गया था।
उधर, दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अटल की समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि अटल का लखनऊ से एक लम्बे समय का नाता रहा है। एक सांसद के रुप में एक दशक से अधिक समय तक उन्होंने लखनऊ का प्रतिनिधित्व भी किया था। उनके निधन के बाद दिल्ली में उनके नाम पर अटल समाधि और लखनऊ के लोक भवन में उनकी प्रतिमा का निर्माण किया गया था।