अज्ञात बदमाशों ने घर पर चढ़कर बैंक कर्मी को मारी गोली, भर्ती

जौनपुर (हि. स.)।लाइन बाजार थाना क्षेत्रअंतर्गत पांडेपुर गांव में शुक्रवार सुबह उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोमती ग्रामीण बैंक में कार्यरत कर्मी के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर युवक को जख्मी कर दिया। गोलियों की आवाज सुनकर पूरा इलाका दहल गया।

सूचना थानाध्यक्ष लाइन बाजार व क्षेत्राधिकारी शहर जितेंद्र दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव के निवासी अमित श्रीवास्तव पुत्र स्व0 ललित मोहन श्रीवास्तव अपने आवास पर सुबह बैठा था, उसी समय एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे, जिसमें से एक बदमाश ने अमित को लक्ष्य करके फायरिंग शुरू कार दी। गोली अमित के पैर में लगी है। फायरिंग की आवाज सुनकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जिला अस्पताल पहुंची पत्नी ने बताया कि मेरे पति को जमीनी रंजिश में गोली मारी गयी है। चार गोली चली है, मारने वाले कौन लोग हैं, हम उनको पहचानते नहीं है।

घायल अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हमलावरों ने जमीनी व घर के विवाद में गोली मारी है। सुबह ये लोग मेरे घर आये और हमारी पत्नी से मुझे पूछ रहे थे कि मैं घर के पीछे से आ गया और ये लोग गोली चलाने लगे, मेरे पैर में गोली लगी है। एक गोली मिस कर गयी। मुझे पेट में गोली मारने वाले थे, मैं भाग गया।

घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी जितेंद्र दुबे ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विश्व प्रकाश

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!