अचानक मौसम ने तेवर बदला,हवाओं के साथ बारिश से सिहरन
वाराणसी (हि.स.)। वाराणसी सहित पूर्वांचल के जिलों में मंगलवार अपरान्ह अचानक फिर मौसम का तेवर बदल गया। गरज-चमक के साथ बारिश से लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास हुआ। बूंदाबादी में भींगने से बचने के लिए लोग दुकानों के नीचे कुछ देर के लिए खड़े हो गए। वहीं, गंगाघाटों पर लोग बूंदाबादी में भी चहलकदमी करते दिखे।
मौसम विभाग ने आज बारिश के लिए पहले ही चेतावनी जारी कर दिया था। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से सुबह बदली और हवाओं के चलते लोगों को ठंड का एहसास होने लगा। दोपहर बाद अचानक घने बादलों और हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। माना जा रहा है कि हल्की बारिश किसानों के लिए खासकर रवि की फसल के लिए काफी लाभकारी होगी। लेकिन अधिक बारिश होने पर सब्जियों और दलहन के फसलों को नुकसान हो सकता है।
बीते सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। वहीं मंगलवार को अपरान्ह 1.30 पर अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा। हवाओं की रफ्तार 08 किमी प्रतिघंटा और आद्रता 32 फीसदी रही।
श्रीधर/मोहित