अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी!

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। अग्निवीर पर केंद्र सरकार के फैसले के दो साल बाद सीआइएसएफ और बीएसएफ ने गुरुवार को पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसद आरक्षण देने का ऐलान किया। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही नियम लागू किए जाएंगे। बीएसएफ डीजी नितिन अग्रवाल और सीआइएसएफ डीजी मीना सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। दरअसल 18 जून 2022 को गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि सीएपीएफ और असम राइफल्स में पूर्व अग्निवीरों को 10 फीसद आरक्षण दिया जाएगा। सीएपीएफ के अंतर्गत बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी और सीआइएसएफ आती हैं। मीना सिंह ने कहा, ’भविष्य में कॉंस्टेबलों की सभी भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसद नौकरियां आरक्षित की जाएंगी। उन्हें फिजिकल टेस्ट नहीं देना होगा। उम्र में छूट दी जाएगी। पहले बैच को आयु में छूट पांच साल रहेगी, लेकिन अगले बैच से ये छूट केवल तीन साल की होगी।’ बीएसएफ डीजी ने कहा, ’अग्निवीर योजना से जवानों को चार साल का अनुभव मिला है। वे पूरी तरह से अनुशासित और प्रशिक्षित हो चुके हैं। ये बीएसएफ के लिए बहुत अच्छा है। ट्रेनिंग के बाद, सिलेक्टेड अग्निवीरों को सीमा पर तैनात किया जाएगा।’

यह भी पढें : संगठित अपराधियों पर कसेगी नकेल

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!