अगामी त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने पुलिस कप्तानों को दिए निर्देश
लखनऊ। अगामी पर्व गणेश चतुर्थी और मोहर्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को कड़े निर्देश दिए है।
डीजीपी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते सरकार की जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाये और उसे सादगी से मनाने के लिए लोगों से अपील करें। इस अवसर पर कोई भी जुलूस, झाकी न निकाली जाए एवं किसी भी दशा में भीड़ एकत्रित न होने पाये,इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
यह भी कहा कि शान्ति समितियों के पदाधिकारियों, धर्मगुरुओं, ताजियादारों एवं सम्भ्रान्त नागरिक के साथ बैठक कर कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया जाये।
महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस द्वारा वाहनों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से मास्क धारण करने तथा दो गज दूरी का पालन करने के लिए जनमानस को जागरूक किया जाये। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यम फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर विधिक कार्रवाई करते हुए प्रभावी खण्डन किया जाये। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पिकेट और गश्त की प्रभावी व्यवस्था की जाये।
थानावार एवं आसूचना के आधार पर साम्प्रदायिक,शरारती तत्वों व चिन्हित व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाये। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर इन साम्प्रदायिक एवं अवाॅछनीय तत्वों के विरूद्ध कड़ी निरोधात्मक कार्रवाई की जाये।
डीजीपी ने यह भी कहा कि क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिये जायें कि वह छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुए समुचित एवं त्वरित रिस्पांस किया जाये।
पूजा-पंडाल पर कोई भी मूर्ति स्थापित न की जाये
गणेश चतुर्थी के मौके पर किसी भी पूजा-पंडाल में कोई भी मूर्ति स्थापित न की जाय और न ही कोई शोभा-यात्रा की अनुमति दी जाय। सभी श्रद्धालुओं को प्रेरित किया जाये कि सभी लोग त्यौहार को अपने-अपने घरों पर ही मनायें। इसके अलावा मोहर्रम के अवसर पर किसी प्रकार के जुलूस, ताजिया की अनुमति न दी जाये। ऐसे समस्त कार्यक्रमों की पीस कमेटी की मीटिंग कराते हुए सभी सामाजिक एवं धर्म-गुरूओं से व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग लिया जाये।
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे
त्यौहारों पर सार्वजनिक स्थल यथा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और संवेदनशील स्थानों और धार्मिक स्थानों पर यथावश्यक व्यवस्थायें,चेकिंग कराई जाय। सघन जांच एवं तलाशी की व्यवस्था के लिये स्वान दल, आतंकवादी निरोधक दस्ता एवं बम निरोधक दल की तैनाती सुनिश्चित की जाय। बैरियर एवं पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कराई जाय। जिन जनपदों में धारा 144 लागू है, उसे कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाय। ड्यूटी स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सादी वर्दी में पुरूष एवं महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाये।