अगस्त माह के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए जो रूट और ऐमियर रिचर्डसन

दुबई (हि.स.)। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और आयरलैंड की ऐमियर रिचर्डसन को क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में अगस्त 2021 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। रूट ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को पछाड़ते हुए पुरस्कार अपने नाम किया।

वहीं, ऐमियर ने थाईलैंड की नत्ताया बूचाथाम और अपने ही देश की गैबी लुईस को पीछे छोड़ते हुए पुरस्कार हासिल किया।

जो रूट ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले तीनों टेस्ट में शतक जमाए हैं, जिसके बाद वह टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच चुके हैं। रूट ने इंग्लैंड को लीड्स टेस्ट में जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था।

दूसरी तरफ ऐमियर ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप यूरोप क्वालीफ़ायर के दौरान, बल्ले और गेंद के साथ अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट जीता। उन्होंने इस टूर्नामेंट में चार मैचों में सात विकेट लिए। बल्ले के साथ, उनकी सबसे प्रभावशाली पारी उनके अंतिम मैच में नीदरलैंड के खिलाफ आई, जब उन्होंने 49 गेंदों में 53 रन बनाए।

error: Content is protected !!