Tuesday, January 13, 2026
Homeमनोरंजनअगले महीने यूके में शुरू होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' की...

अगले महीने यूके में शुरू होगी अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘बेलबॉटम’ काफी समय से चर्चा में हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर मुख्य भूमिका में होगी।  निर्माताओं ने ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग को शुरू करने का निर्णय लिया है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने यानी अगस्त में शुरू होगी। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी।तरण ने ट्वीट किया-‘बेलबॉटम की शूटिंग अगस्त में यूके में होगी। लॉकडाउन के बाद ये पहली हिंदी फिल्म होगी, जो इंटरनेशनल लोकेशन पर शूट होगी। फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता अहम भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक रंजीत एम तिवारी हैं।’

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता अक्षय कुमार ने भी फिल्म के कास्ट के साथ तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा-‘हम जो काम सबसे अच्छा करते हैं, उसे शुरू करने वाले हैं। समय आ गया है कि काम पर लौटा जाए। बेलबॉटम अगले महीने से फ्लोर पर आ रही है।’
अगले महीने यूके में शुरू होगी अक्षय कुमार की फिल्म 'बेलबॉटम' की शूटिंगइस तस्वीर में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, लारा दत्ता, जैकी भगनानी भी दिखाई दे रहे हैं। ‘बेलबॉटम’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में देश के एक ऐसे नायक की कहानी है, जिसे भुलाया जा चुका है। फिल्म में अक्षय कुमार एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाते नजर आएंगे, जबकि वाणी कपूर उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म ‘बेलबॉटम’ को रंजीत एम तिवारी निर्देशित कर रहे हैं, जबकि फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म अगले साल 2 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular