Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअखिलेश यादव, शिवपाल यादव और मायावती ने रमजान की दी मुबारकवाद

अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और मायावती ने रमजान की दी मुबारकवाद

लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सत्ता दल भाजपा के विपक्ष में बैठी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रमुखों अखिलेश यादव एवं मायावती ने इस्लामी कैलेण्डर के नौवें महीने रमजान के शुरुआत की मुबारकवाद दी।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने रमजान की मुबारकवाद देते हुए कहा कि सबको आपसी सौहार्द, प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देने वाले पवित्र माह ‘रमज़ान’ की दिली मुबारकवाद है।

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि रमज़ान के मुबारक महीने की सभी मुस्लिम भाई-बहनों को दिली मुबारकवाद एवं शुभकामनाएं है। रमजान की मुबारकवाद देने वाले नेताओं में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का नाम भी शामिल है।

शिवपाल यादव ने कहा कि आपसी सौहार्द, अमन, मोहब्बत और इंसानियत का संदेश देने वाला माहे रमज़ान मुबारक हो। माहे रमज़ान की शुरूआत पर हम सभी मुल्क की तरक्की, अमन व अच्छी सेहत और ख़ुशहाली के लिए दुआ करें।

शरद

RELATED ARTICLES

Most Popular