Friday, January 16, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअखिलेश यादव ने कहा, दारा सिंह चौहान का सपा में स्वागत

अखिलेश यादव ने कहा, दारा सिंह चौहान का सपा में स्वागत

लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों सियासी सरगर्मियां तेज हो गयी है। इन दिनों नेताओं की दलीय निष्ठाएं तेजी से बदल रही हैं। बुधवार काे वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेजकर सपा अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट की। मुलाकात की फोटो खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर पर डाली है।

अखिलेश यादव ने लिखा है कि दारा सिंह चौहान का सपा में स्वागत है। उन्होंने लिखा है कि सामाजिक न्याय के संघर्ष के अनवरत सेनानी दारा सिंह चौहान का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है। अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आन्दोलन को चरम पर ले जायेंगे। भेदभाव मिटायेंगे। ये हमारा समेकित संकल्प है। सबको सम्मान, सबको स्थान। बता दें कि बीते मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्या ने मंत्रिमण्डल से इस्तीफा देने के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

बृजनन्दन

RELATED ARTICLES

Most Popular