Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशअखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश की सत्ता व अपराध का गठजोड़...

अखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश की सत्ता व अपराध का गठजोड़ वीभत्स दौर में

लखनऊ(एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर में पुलिस कर्मियों की शहादत के बाद की स्थिति पर प्रदेश सरकार हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सत्ता व अपराध के गठजोड़ का गठजोड़ हो गया है। यहां तथाकथित निष्पक्ष जांच भी उनसे करवाई जा रही है जो खुद कठघरे में खड़े हैं।अखिलेश यादव ने बुधवार को सुबह ट्वीट किया “उप्र सत्ता व अपराध के गठजोड़ के उस वीभत्स दौर में है, जहाँ न तो पुलिस को मारने वाले दुर्दांत अपराधी पर कोई कार्रवाई हुई है और न ही उस अधिकारी पर जिसकी संलिप्तता का प्रमाण चतुर्दिक उपलब्ध है। ऐसे में तथाकथित निष्पक्ष जाँच भी उनसे करवाई जा रही है, जो ख़ुद कठघरे में खड़े हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular