अंतिम संस्कार से लौट रही पिकअप व ट्रक में भिड़ंत, सात की मौत, 10 घायल

प्रादेशिक डेस्क

जौनपुर। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुए हादसे में सात लोगों की जान चली गई, वहीं 10 लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल और वाराणसी में भर्ती कराया गया है। जिसमें छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी लोग एक बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी धनदेई देवी(112) का रविवार को निधन हो गया था। खजुरा गांव निवासी दामाद लक्ष्मीशंकर गांव के लोगों के साथ अंतिम संस्कार के लिए शव वाराणसी ले गए थे। अंतिम संस्कार के बाद वह जौनपुर लौट रहे थे। लौटते समय जौनपुर-वाराणसी सीमा पर लहंगपुर गांव के पास सुबह साढ़े तीन बजे सामने से आ रहे ट्रक में पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए। पिकअप सवार अमर बहादुर यादव(58) पुत्र मोहन, रामश्रृंगार यादव(38) पुत्र मोखन, मुन्नीलाल यादव पुत्र रामदुलार(38), इंद्रजीत यादव(48), कमला प्रसाद यादव पुत्र रामदवर यादव(60), रामकुमार पुत्र बोधी(65) निवासी जलालपुर थाना सरायख्वाजा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, समर बहादुर की भी वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक अमर बहादुर के समर बहादुर के ही भाई थे। अन्य 10 लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए। टक्कर की आवाज सुन कुछ दूरी पर मौजूद फूलपुर थाना के औद्योगिक क्षेत्र चौकी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। घायलों को बाहर निकालकर पिंडरा और जौनपुर जिला अस्पताल भिजवाया। सूचना पर जलालपुर, फूलपुर एसओ भी मौके पर पहुंचे। एएसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली।

यह भी पढें : 35 फीट गहरी खाई में स्कॉर्पियो, तीन दोस्तों की मौत

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!