अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आरपीएफ गोंडा हुई सम्मानित

गोण्डा ।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सहायक सुरक्षा आयुक्त द्वारा रेसुब पोस्ट गोण्डा पर कार्यरत महिला बल की अंजनी पांडेय, प्रीति दुबे, नर्बदा मिश्र, सरोज कुमारी, बसंती, पूनम, दीक्षा रिलकोटिया, नियाशा देवी, कपूर बाई मीना को उनके कर्तव्य निष्ठा से किये गए सराहनीय कार्य तथा पुरुष बल सदस्यो उनि. छोटेलाल यादव, सउनि लाल साहब सिंह, हेका दिवाकर सिंह, कान्स ओम प्रकाश यादव, कान्स संतोष कुमार, कान्स ज्ञानेंद्र कुमार, कान्स अरशद अली, को तथा बरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब लखनऊ महोदय द्वारा बर्ष 2020 में ईमानदारी व कर्तब्य निष्ठा के साथ किये किये कार्य हेतु जारी किए गए प्रशस्ति पत्र, जो प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार, उनि राणा प्रताप सिंह, सउनि रबिन्द्र प्रसाद यादव, हेका मोहम्मद उमर, कान्स मक़बूल आलम अंसारी, कान्स ब्रम्हानंद राय, कान्स चंदेश्वर कुमार काजी, कान्स धर्मेन्द्र यादव तथा मका अमरावती यादव को ससुआ गोण्डा महोदय द्वारा देकर सम्मानित किया गया तथा बल सदस्यो को कार्य दक्षता बढ़ाने हेतु उत्साहित किया गया।

error: Content is protected !!