Wednesday, January 14, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीय :टिकटॉक के चीनी मालिक ने सीईओ के पद से दिया इस्तीफा

अंतरराष्ट्रीय :टिकटॉक के चीनी मालिक ने सीईओ के पद से दिया इस्तीफा

बीजिंग (हि.स.)। चीनी मोबाइल एप टिकटॉक के मालिक झांग यिमिंग अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि अब वह दूरदर्शी पहलों पर अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे।

यिमिंग ने बताया कि अब उनके स्थान पर सह संस्थापक लिआंग रूबो बाइटडांस के सीईओ के पद पर काम करेंगे। उनका कहना था कि अब उन्हें दूरदर्शी योजनाओं पर काम करने के लिए अधिक समय मिल सकेगा।

बाइटडांस कंपनी अब इस इंतजार में है कि क्या बाइडेन प्रशासन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टिकटॉक की अमेरिकी शाखा की बिक्री के प्रयासों को पुनर्जीवित करेगा।

झांग ने बाइटडांस की स्थापना साल 2012 में की थी। इसके बाद शॉर्ट वीडियो लोड करने का पहला प्लैटफार्म डोउलिन की स्थापना की गई। कंपनी की ओर से पिछले साल कहा गया था कि वैश्विक स्तर पर कंपनी के 700 मिलियन यूजर्स हैं।

उल्लेखनीय है कि बाइटडांस का मुख्यालय बीजिंग में है और यह 150 बाजारों में काम करता है और इसमें 60,000 से अधिक कर्मचारी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular