अंतरराष्ट्रीय उड़ान को लेकर सपा करेगी घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन : ब्रह्माशंकर

-कुशीनगर एयरपोर्ट से उड़ान ठप होने का मामला, मुख्यमंत्री पर लगाया हठधर्मिता का आरोप

कुशीनगर (हि. स.)। सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने कहा है कि कुशीनगर एयरपोर्ट की बदहाली को लेकर सपा 14 अक्टूबर को ”घेरा डालो डेरा डालो” आंदोलन करेगी। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हठधर्मिता के कारण इस एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान बन्द होने के कगार पर है। अंतरराष्ट्रीय उड़ान आज तक शुरू ही नही हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री से जनहित में हठधर्मिता छोड़ने की मांग की।

पूर्व मंत्री कसया में अपने आवास पर पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह के साथ पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री करें और वह एक साल के भीतर ही बन्द होने के कगार पर आ जाए, सरकार के लिए इससे बढ़कर शर्मनाक स्थिति कुछ और हो ही नही सकती। पूर्व मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट की बदहाली से पर्यटन का विकास व रोजगार भी ठप हो गया है। यदि एयरपोर्ट से नियमित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उड़ान होती तो इलाके का तेजी से विकास होता। किंतु भाजपा की सरकार केवल ढ़ोल पीटने में विश्वास करती है। एयरपोर्ट का कार्य सपा सरकार ने 200 करोड़ देकर कराया किंतु श्रेय लेने की बारी आई तो बिना कुछ दिए ही उद्घाटन करने पीएम आ गए और अब स्थिति यह है कि सभी संसाधनों से लैस होने के बाद भी मुख्यमंत्री अड़ंगेबाजी कर उड़ान शुरू नही होने दे रहे। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने मैत्रेय परियोजना को भी वापस कर दिया। मैत्रेय व एयरपोर्ट व विश्व बैंक परियोजना के माध्यम से सपा सरकार ने देवरिया-कुशीनगर के विकास का जो स्वप्न देखा था वर्तमान सरकार ने उसकी बलि चढ़ा दी।

पूर्व मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट से नियमित घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए सपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी और सरकार को बेनकाब करेगी। 14 अक्टूबर को घेरा डालो डेरा डालो से इसकी शुरुआत होगी। जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने दोनों जनपदों की जनता व सपा कार्यकर्ताओं से आंदोलन में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।

गोपाल

error: Content is protected !!