Wednesday, January 14, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीय : अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाकर इराकी सेना के बेस में...

अंतरराष्ट्रीय : अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाकर इराकी सेना के बेस में रॉकेट से हमला

सुप्रभा सक्सेना

बगदाद (हि.स.)। इराक के सुरक्षाकर्मियों और सेना की ओर से अमेरिकी सैनिकों को निशाना बनाकर बुधवार को इराकी सेना के बेस में रॉकेट से हमला किया गया। इस दौरान कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। इराकी सेना की ओर से यह भी कहा गया है कि इसके कुछ समय के बाद बगदाद हवाई अड्डे के पास सेना के ठिकाने पर मिसाइल भी दागी गई।

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दो रॉकेट दागे गए थे। दूसरे ने बताया कि प्रारंभिक निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि यह एक ड्रोन हमला था और गठबंधन से संबंधित एक ट्रेलर को हमले से आग लगा दी गई थी। अभी तक किसी भी संगठन ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने इन हमलों के लिए ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया गुटों को दोषी ठहराया है।

यह हमले इराक में उपस्थित अमेरिकी सेना को निशाना बनाकर किये जा रहे हैं। इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के पद संभालने के बाद अब तक एक दर्जन से अधिक इराकी सैन्य ठिकानों और बगदाद के ग्रीन जोन को निशाना बनाया गया है। इस दौरान दो विदेशी ठेकेदारों समेत 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular