अंतरराज्यीय गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार, 67 मोबाइल बरामद

लखीमपुर खीरी(हि.स.)। हैदराबाद थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 67 मोबाइल, मोटरसाइकिल, स्कूटी, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि निरुआ मोड़ पर खड़े होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके आठ लोगों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान झारखंड निवासी शेख लाडला, मो हफीज,शेख मुजफ्फर, पश्चिम बंगाल का रहने वाला हसीम मुस्तफा, बिहार निवासी शेखजिगर (22) शेख मुबारक, खीरी निवासी सैफ अली (24) और अबरार (26) के रूप में हुई है। ये लोग शातिर अपराधी हैं और गैंग बनाकर चोरी एवं लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इनकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।

देवनन्दन/दीपक/सियाराम

error: Content is protected !!