हाथरस कांडः वकीलों ने 50 लाख रुपया मुआवजा दिये जाने की उठायी मांग
कानपुर (हि.स.)। हाथरस गैंगरेप के बाद युवती की हुई मौत को लेकर शनिवार को बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा है। आक्रोशित वकीलों ने पीड़ित परिवार को जहां मुआवजे के साथ नौकरी की मांग की तो वहीं आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की भी मांग की। इसके साथ पत्रकारों से साथ हुई बदसलूकी की भी घोर निंदा की गयी।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकरी आलोक तिवार को ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये व परिवार के एक सदस्य को सरकार से नौकरी दिलाने की मांग की है। बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल दीप सचान ने कहा कि यूपी में बहन बेटिया घर के बाहर सुरक्षित नहीं रह गयी है। उन्होंने कहा कि बहन बेटियों से आये दिन छेड़छाड़ की घटनायें हो रही है। इसको लेकर प्रदेश सरकार चितिंत नहीं है। उन्होंने ज्ञापन में हाथरस कांड में दोषियों पर चल रहे फास्ट ट्रैक मुकदमा दो माह के अन्दर कार्यवाही होने की मांग की। ज्ञापन में कपिल दीप सचान समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहें।