सॉल्वर गैंग : अभ्यर्थी ने चिप सीने में चिपका रखी थी ,जवाब सुन रहा था

एसटीएफ ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में दो ऐसे अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए परीक्षा दे रहे थे। सभी सॉल्वर गैंग से इसी डिलावस के जरिए जुड़े हुए थे। वहीं पांच और संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गए हैं जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है। कल्याणपुर से भी एक अभ्यर्थी को मोबाइल के जरिए नकल करते वक्त गिरफ्तार किया गया है।

प्रयागराज के मऊआइमा निवासी कर्मपाल के पुत्र करन कुमार को गिरफ्तार किया गया। अभ्यर्थी की बनियान की जेब में एटीएम कार्ड जैसी डिवाइस थी। इस डिवाइस से ही वह कनेक्ट था। करन ने भी कान में बटन के आकार की डिवाइस लगाई हुई थी। वह सॉल्वर से परीक्षा में आए सवालों के उत्तर सुन रहा था। पुलिस आरोपित को थाने ले आई। पूछताछ में आरोपित ने सॉल्वर की मदद से नकल करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित छात्र को जेल भेज दिया।

प्रधानाचार्य नंद किशोर मिश्र का कहना है कि पकड़े गए अभ्यर्थी करन ने जूूते के तलवे में छेद करके डिवाइस छिपाई थी और फिर जूते पहनकर आया। उन्होंने बताया कि बनियान में माइक था। नवाबगंज केंद्र के बाहर दिनेश नाम का कोई साल्वर कार में बैठा था। अभ्यर्थी से पूछताछ के दौरान डिवाइस में उसने बात सुन ली। इससे वह यहां से खिसक गया। उसके बारे में एसटीएफ पता कर रही है।

error: Content is protected !!