संशोधन बिल को लेकर अधिवक्ता संघ उतरौला ने बुधवार को तहसील परिसर से जुलूस निकाला

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता उतरौला( बलरामपुर) प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल को लेकर अधिवक्ता संघ उतरौला ने बुधवार को तहसील परिसर से जुलूस निकालकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की औऱ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर चक्का जाम कर कानून मंत्री का पुतला जलाया। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक 8 सूत्रीय ज्ञापन व मांग पत्र उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को सौंपा। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में वकीलों ने तहसील परिसर से नारेबाजी करते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे तक जुलूस निकाल कर सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। और चक्का जाम कर वकीलों ने कानून मंत्री का पुतला जलाया एक ज्ञापन व मांग पत्र एसडीएम अवधेश कुमार उतरौला को सौंपा, ज्ञापन में प्रस्तावित संशोधन से अधिवक्ताओ के स्वतंत्रता के अधिकार पर विपरीत प्रभाव पड़ने,बिना वेतन के अधिवक्ताओ को सरकार के अधीन बनाने,अधिवक्ता हितो पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा जिससे अधिवक्ता स्वतन्त्र रूप से कार्य नही कर पाएंगे।ज्ञापन में अधिवक्ताओ के ऊपर अनुचित जुर्माने का प्रावधान जोड़ा जा रहा है जो गलत है,सरकार अधिवक्ताओ के ऊपर दमनकारी नीति अपनाने का काला कानून का अधिवक्ता संघ विरोध करता है।ज्ञापन में सजायाफ्ता अधिवक्ताओ को नियत समय तक ही विधि व्यवसाय से रोका जाय। मांग पत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट का प्राविधान,परिषद के निर्वाचित सदस्यो के अतिरिक्त कोई समाहित न किया जाय,अधिवक्ताओ को 10 लाख चिकिसीय सहायता व मृत्यु पर 10 लाख की बीमा राशि, सहित संशोधन बिल को निरस्त किया जाय। इस अवसर पर प्रह्लाद यादव, अमित श्रीवास्तव, मनीष पांडे ,राम प्रताप चौधरी, राम चन्दर जायसवाल, परशुराम यादव, मारुती नन्दन, राजेश वर्मा, दिलीप कुमार, नसीम अहमद, बृजेश वर्मा, आशीष कसौधन, दिनकरश्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, दीपचन्द गुप्त, आलोक गुप्ता, रवि मिश्रा, प्रवीण कुमार, प्रवेश गुप्ता, विनीश गुप्त, रवि गुप्त, निजाम अंसारी, अखिल श्रीवास्तव, दुर्गेश मिश्रा,आशीष कशौधन,अंकुर श्रीवास्तव, धर्म राज यादव, विष्णु मिश्रा, मोहम्मद असगर, व महेंद्र पांडेय ,सन्तराम, अखिलेश यादव, रश्मि सिंह, अब्दुल मोईद सिद्दीकी, रघुवंश सिंह,व अखिलेश तिवारी, सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!