Wednesday, July 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंचार के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर्स तैयार कर रहा आईआईएमसी : प्रो....

संचार के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर्स तैयार कर रहा आईआईएमसी : प्रो. संजय द्विवेदी

लखनऊ। भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्व छात्रों के एलुमनाई संगठन के लखनऊ चैप्टर की बैठक आयोजन शविार को लखनऊ में हुआ। इस पूर्व छात्र मिलन समारोह में आईआईएमसी के विभिन्न कोर्सेज में पढ़ाई कर चुके छात्र छात्राओं ने शिरकत की और पुराने दिनों की यादें ताज़ा की।

इस अवसर पर भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक डा. संजय द्विवेदी ने कहा कि आईआईएमसी वैश्विक स्थिति को देखते हुए कम्युनिकेशन के क्षेत्र में ग्लोबल लीडर्स तैयार करने के विजन पर काम कर रहा है।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए पूर्व छात्र भी शामिल हुए। जिसमें आरपीएफ के आईजी एस के दुबे और यूपी होमगार्ड्स के डीआईजी संजीव शुक्ला समेत उत्तर प्रदेश इमका के शीर्ष पदाधिकारी भी शामिल रहें। राघवेन्द्र सैनी ने बताया कि यह सालाना एलुमनाई बैठक देश भर के विभिन्न शहरों में हर साल आयोजित की जाती है।

बृजनन्दन

RELATED ARTICLES

Most Popular