शराब पीकर पुलिस के साथ कि बदसलूकी करने वाला रईसजादा अरेस्ट
गाजियाबाद (हि.स.)। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीति खंड चौकी इलाके के हैबिटेट सेंटर पर शराब के नशे में धुत्त रईसजादे द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज व बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल कराकर जेल भेज दिया है।
इंदिरापुरम थानाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा ने सोमवार को बताया कि पुलिस की टीमें जगह-जगह पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान हेबिटेट सेंटर के पास एक कार सवार युवक को रोका गया। जब वहा मौजूद सिपाही ने उससे गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा तो वह सिपाही से बदसलूकी करने लगा। जिसके बाद सिपाही ने इस बात की सूचना तुरंत थाने में दी। सूचना मिलते ही अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। आरोपी गौरव शर्मा निवासी वसुंधरा है, जो कि शराब के नशे में था। सिपाही की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी।