लखनऊ (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को दो अलग-अलग जगहों पर आग लग गई। समय रहते ही आग को दमकल कर्मियों ने बुझा लिया। कोई भी हताहत नहीं है।
हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित गोमती होटल के पाचवें तल के एक रूम में आग लग गई थी। गनीमत यह रही कि जिस वक्त आग लगी, उस वक्त कमरें में कोई भी नहीं था। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग को बुझा लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि आग होटल के पांचवें तल पर मौजूद एक कमरे में लगी थी। आग को बुझा लिया गया। प्रथमदृष्टया आग बिजली के पैनल में शार्ट सर्किट होना पाया गया है।
इंदिरानगर थाना क्षेत्र के खुर्रमनगर स्थित चंद्रकला टावर के बेसमेंट में स्टील कारखाना में लग गई। कारखाना घनी आबादी में होने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
दीपक/सियाराम
