Wednesday, July 9, 2025
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरराकेश यादव को लोकसभा गोंडा व श्रावस्ती का प्रभारी नामित किया है

राकेश यादव को लोकसभा गोंडा व श्रावस्ती का प्रभारी नामित किया है

रोहित कुमार गुप्ता उतरौला बलरामपुर ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता विपक्ष पूर्व सांसद अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी युवजनसभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद ने राकेश यादव सदस्य समाजवादी युवजनसभा को लोकसभा गोंडा व श्रावस्ती का प्रभारी नामित किया है
राकेश यादव को समाजवादी युवजनसभा का लोकसभा प्रभारी नामित होने पर जिला अध्यक्ष मणिक लाल कश्यप, लोकसभा प्रत्याशी श्रेया वर्मा, रामशिरोमणि वर्मा, गैसड़ी विधानसभा प्रत्याशी राकेश यादव,पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी, कासिम हाशमी,जिला उपाध्यक्ष एजाज मलिक,उतरौला विकास समिति महासचिव मोहम्मद इजहार खां पप्पू,जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक बहलोल नियाजी,सफीउल्लाह खां विकास मंत्री, अंसार अहमद खां, गन्ना चैयरमेन अतीक अहमद खां, छब्बू शाह,नेहाल खां,हाजी जहूर अहमद छिन्न आदि ने बधाई दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular