यहां बनेगा लाल सिर वाले गिद्ध का देश का पहला प्रजनन और संरक्षण केंद्र

प्रादेशिक डेस्क

गोरखपुर। देश के पहले रेड हेडेड वल्चर (लाल सिर वाले गिद्ध) ब्रीडिंग एंड कंजरवेशन सेंटर का लेआउट प्लान मंजूर हो गया है। बाम्बे हिस्ट्री नेचुरल सोसायटी (बीएचएनएस) की तकनीकी कमेटी की मंजूरी के बाद अब इसे पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सुनील पाण्डेय के पास अवलोकन के लिए भेजा जाएगा। डीएफओ अविनाश कुमार ने बताया कि केंद्र के निर्माण के लिए 1.50 करोड़ का बजट स्वीकृत है। वन विभाग ई-टेंडरिंग के जरिए निविदा आमंत्रित करने की तैयारी कर रहा है। इस सेंटर का शिलान्यास सीएम योगी आदित्यनाथ ने 7 अक्तूबर को राज्य स्तरीय वन्य प्राणि सप्ताह -2020 के समापन समारोह में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया था। गोरखपुर वन प्रभाग के फरेंदा रेंज के भारीवैसी में 5 हेक्टेयर आरक्षित वन क्षेत्र में रेड हेडेड व्लचर ब्रीडिंग एवं कंजरवेशन सेंटर का निर्माण किया जाएगा। इस केंद्र पर 5 वर्ष में तकरीबन 15 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। 85 लाख रुपये अनुमोदित कर दिया है। बॉम्बे नेचुरल हेरीटेज सोसाइटी(बीएनएचएस) के तकनीकी सहयोग से चरणबद्ध तरीके से पांच साल में जटायु संरक्षण व प्रजनन केन्द्र को विकसित किया जाएगा।
गोरखपुर वन प्रभाग द्वारा तैयार डीपीआर के मुताबिक इस जटायु संरक्षण प्रजनन केंद्र में 10 जोड़े रेड हेडेड वल्चर का संरक्षण होगा। लक्ष्य है कि अगले 8 से 10 वर्ष में 40 जोड़े रेड हेडेड व्लचर इस केंद्र से छोड़े जा सकें। शुरुआती दौर में 25 गिद्ध रखे जाएंगे। इनमें 70 फीसदी किशोरावस्था एवं 30 फीसदी एडल्ट श्रेणी के होंगे। युवावस्था में पहुंचने के लिए एक गिद्ध 4 से 5 वर्ष का समय लेता है। पहले साल केंद्र में 02 ब्रीडिंग एवियरी बनाई जाएगी।
जटायु संरक्षण व प्रजनन केन्द्र में 01 गार्ड रूम, 01 जनरेटर रुम, 01 प्रशासनिक परिसर, 02 होल्डिंग या डिस्प्ले एवियरी, 2 हास्पिटल एरियरी, 01 रिकवरी एवियरी, 02 नर्सरी एवियरी, 12 ब्रीडिंग एवियरी, 01 फूड सेक्शन और 01 वेटनरी सेक्शन का निर्माण किया जाएगा। क्लोज सर्किट कैमरा से गिद्धों के संरक्षण व प्रजनन की मानीटरिंग होगी। केन्द्र की देखभाल के लिए रेंजर रैंक के सेन्टर मैनेजर, डिप्टी रेंजर स्तर रैंक के सहायक सेंटर मैनेजर सहित कइयों की तैनाती होगी। जटायु संरक्षण केंद्र में रखे जाने वाले गिद्धों पर जीपीएस चिप के जरिए नजर रखी जाएगी। इनकी सेटेलाइट टैगिंग भी की जाएगी। ताकि उड़ान भरने की इनकी क्षमता का आंकलन किया जा सके। जीपीएस के माध्यम से इनकी लोकेशन पर भी नजर रखी जाएगी। डीएफओ अविनाश कुमार जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र के लेआउट को मंजूरी मिल गई है। इसके निर्माण के लिए ई टेंडरिंग के जरिए निविदा आमंत्रित की जाएगी। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना Application निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!