गोंडा। यशोधरा हेल्थ रिजॉर्ट एंड वैलनेस ट्रस्ट, श्रावस्ती की स्थापना दिवस/प्रथम वर्षगांठ बड़े ही उल्लास पूर्वक टाउन हॉल, गोंडा में मनाया गया। इस मौके पर दवा रहित उपचार विषय पर एक संगोष्ठी भी आयोजित हुई। समारोह के मुख्य अतिथि यशोधरा फाउंडेशन के संस्थापक व सीएमओ श्रावस्ती डॉ. ए.पी. सिंह रहे। अध्यक्षता रेडक्रॉस सोसायटी के संरक्षक सैयद हाकिम अली ने किया। समारोह का सफल संयोजन गोंडा के वरिष्ठ पत्रकार व सेवा भारती, गोंडा के जिलाध्यक्ष डा. ओंकार पाठक ने तथा संचालन रविंद्र कुमार पांडेय ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कवि अवधेश कुमार सिंह की सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. ओंकार पाठक व मुख्य अतिथि डा. ए.पी. सिंह ने यशोधरा हेल्थ रिजॉर्ट एंड वैलनेस ट्रस्ट की स्थापना व पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला। गोष्टी के दौरान आरएसएस के जिला संघ चालक श्रीमान सिंह ने कहा कि यशोधरा हेल्थ एंड वैलनेस ट्रस्ट द्वारा दवा रहित इलाज के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जो एक पुनीत कार्य है। एससीपीएम ग्रुप की अध्यक्षा अलका पांडेय ने कहा कि यह ट्रस्ट ड्रग्लेस थेरेपी को बढ़ावा दे रहा है, जो वर्तमान में बहुत ही उपयोगी साबित होगा। भिनगा के डॉ. विश्वनाथ मिश्र ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का वास होता है। अतः मनुष्य का स्वस्थ रहना अति आवश्यक है। इसके लिए लोगों को अपने दिनचर्या में योग व प्राणायाम को शामिल करना पड़ेगा। श्रावस्ती के भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि यशोधरा ट्रस्ट से मेरा निजी लगाव है, क्योंकि इसकी स्थापना सीएमओ डॉ. ए.पी. सिंह द्वारा मेरे ही ग्राम सभा में किया गया है। इसके माध्यम से निश्चित ही मेरे ग्राम सभा के लोगों को दवा रहित उपचार की सुविधा मिलेगी। एलबीएस पीजी कॉलेज की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने कहा कि आज प्रिकासन इज बेटर दैन क्योर फंडे पर कार्य करने की जरूरत है। उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के पूर्व सदस्य व रिटायर्ड प्रोफेसर शेर बहादुर सिंह ने कहा कि यशोधरा हेल्थ रिजॉर्ट द्वारा दवा रहित चिकित्सा का चलाया जा रहा अभियान मानव जीवन के लिए अत्यंत ही उपयोगी साबित होगा। सीएमओ गोंडा डॉ. रश्मि वर्मा ने कहा कि यशोधरा फाउंडेशन का ड्रग लेस थेरेपी का कार्य बहुत ही सराहनीय है। निश्चित ही यह मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही भारत को विश्व गुरु बनाने में सहयोगी बनेगा। समारोह के मुख्य अतिथि यशोधरा फाउंडेशन के संस्थापक व सीएमओ श्रावस्ती डॉ.ए.पी. सिंह ने कहा कि मेरी जब श्रावस्ती जनपद में सीएमओ के पद पर तैनाती हुई तो वहां की परिस्थितियों को देखने के बाद तय कर लिया कि अगले 10 साल मुझे किन बिंदुओं पर कार्य करना है, उसी का एक प्रकल्प यशोधरा रिजॉर्ट एंड वैलनेस ट्रस्ट है। जिसमें लोगों को दवा रहित उपचार के बारे में जानकारी देकर उन्हें स्वस्थ रखने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न बीमारियों में लोगों को इलाज हेतु अत्यधिक धन खर्च करना पड़ता है। उन्ही बीमारियों को हमारा फाउंडेशन बिना दवाओं के ठीक करने का कार्य करेगा।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।