Wednesday, July 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमोबाइल शोरूम संचालक पर आईडी से धोखाधड़ी का आरोप

मोबाइल शोरूम संचालक पर आईडी से धोखाधड़ी का आरोप

मुरादाबाद (हि.स.)। जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र स्थित मोबाइल शोरूम के संचालक ने एक व्यक्ति की आईडी से धोखाधड़ी कर दूसरे व्यक्ति को 1.24 लाख का मोबाइल दे दिया। पीड़ित व्यक्ति के पास नोटिस पहुंचा तो उसे मामले की जानकारी हुई। जिस पर उसने रविवार को थाना पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। कुंदरकी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कुंदरकी क्षेत्र के गांव हाथीपुर चित्तू निवासी मोहम्मद इस्तेकार ने आज पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब छह माह पहले उसने नगर स्थित एक मोबाइल शोरूम से किस्तों पर 18 हजार रुपये का मोबाइल खरीदा था। जिसके लिए उसने अपनी आईडी दी थी। आरोप है कि शोरूम संचालक ने धोखाधड़ी से उसकी आईडी पर एक अन्य व्यक्ति को 1.24 लाख रुपये की कीमत का मोबाइल दे दिया। मोबाइल की किश्तें जमा नहीं हुई, तो फाईनेंस कंपनी ने शनिवार को उसको नोटिस भेजा। जिसके बाद वह फाइनेंस कंपनी के हेड ऑफिस पहुंचा तो उसे पूरे मामले की जानकारी हुई।

निमित जायसवाल /राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular