जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने ओलंपियन विनेश फोगाट के हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी जीत मेरे नाम की ताकत का परिणाम है। जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी. दूर नंदिनी नगर स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘हमारा नाम लेकर अगर वे (विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नैया पार हो गई, लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया…अब राहुल बाबा का क्या होगा?’ उन्होंने कहा कि विनेश जहां भी जाती हैं, वहां सत्यानाश ही होता है और आगे भी होगा। आप देखिए, कांग्रेस में गईं, तो खुद भले ही चुनाव जीत गईं किंतु कांग्रेस का सत्यानाश हो गया। चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही थी, लेकिन हरियाणा में सभी पूर्वानुमान गलत साबित हुए और वहां पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि ये पहलवान (उनका विरोध करने वाले) नायक नहीं, हरियाणा के लिए खलनायक हैं। बृजभूषण सिंह ने कहा कि देश में कांग्रेस की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। राहुल गांधी का सारा प्रयास विफल हो जा रहा है। अब कांग्रेस को यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि देश की जनता ने उन्हें नकार दिया है। बताते चलें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह पर विनेश फोगाट सहित कई महिला पहलवानों ने छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली में धरना दिया था। काफी जद्दोजहद के बाद बृजभूषण सिंह को अपना पद छोड़ना पड़ा था। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पूर्व विनेश फोगाट ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी योगेश बैरागी को 6,015 मतों से पराजित किया। विनेश चुनाव प्रचार के दौरान बृजभूषण शरण सिंह द्वारा उनके साथ किए गए कृत्यों का बदला लेने के लिए का बार-बार उनका नाम लेती थीं। जम्मू कश्मीर के चुनाव में विपक्षी गठबंधन के बढ़त पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वहां पर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाने का एक प्रयास किया था, जो सफल नहीं हुआ है। वहां (राजनीतिक) मौसम का मिजाज और माहौल कुछ दूसरा है। जनादेश हमें (भाजपा को) स्वीकार्य है।
यह भी पढें : विस्फोट में एक और किशोर की मौत
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।