Saturday, June 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभारत में अपने को महफूज मान रहे अफगानी छात्र फज्लुल्लाह सलीम

भारत में अपने को महफूज मान रहे अफगानी छात्र फज्लुल्लाह सलीम

– भारत सरकार की छात्रवृत्ति से पढ़ाई में नहीं आ रहीं दिक्कतें

– मोदी सरकार की नीति से शिक्षा ग्रहण करने का मिला अवसर

कानपुर (हि.स.)। अफगानिस्तान में तालिबान का एक बार फिर कब्जा हो गया है और दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे अफगानियों में चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं। ऐसे में कानपुर के सीएसए में शिक्षा ग्रहण कर रहे अफगानिस्तान के छात्र फज्लुल्लाह सलीम को भी चिंता होना लाजिमी है। हालांकि अभी उसका परिवार वहां पर सुरक्षित है और वह भारत में अपने को महफूज मान रहा है। उसका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कुशल नीति से भारत में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिला है और आगे भारत में ही रोजगार की तलाश भी होगी।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) कानपुर में अफगानिस्तान के तीन छात्र अध्ययनरत हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते एमएससी वेजीटेबल के छात्र शम्स रहमान और बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र हमदर्द अफगानिस्तान चले गये थे और तब से वह वापस नहीं आये। इन दिनों सीएसए के इंटरनेशनल हॉस्टल में एमएससी एग्रोनॉमी के छात्र फज्लुल्लाह सलीम ही रह रहे हैं। फज्लुल्लाह ने बुधवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर चिंता बयां की।

सलीम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पड़ोसी देशों से बेहतर संबंध रखते हैं और उनके निवासियों को भी शिक्षा के लिए प्रेरित करते हैं। उनकी कुशल नीति से मुझे भारत में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिला। भारत सरकार से हमें बराबर छात्रवृत्ति मिल रही है और शिक्षा ग्रहण करने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। प्रधानमंत्री की इस नीति को लेकर बहुत-बहुत धन्यवाद।

अफगानिस्तानी छात्र से जब पूछा गया कि भारत से शिक्षा ग्रहण करने के बाद अफगानिस्तान वापस जाएंगे। इस पर उसने कहा कि अभी तो मैं शिक्षा ग्रहण कर रहा हूं। शिक्षा ग्रहण करने के बाद इस पर विचार किया जाएगा, लेकिन अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए भारत में ही रोजगार की तलाश करना प्राथमिकता होगी। अफगानिस्तान के बहुत से लोग यहां पर रोजगार कर रहे हैं।

पिता ने भारत में रहने की दी सलाह

सलीम से जब पूछा गया कि परिजनों से बातचीत हुई है तो उसने बताया कि हां, माता-पिता से बातचीत हुई है। पिता ने कहा है कि हम लोग यहां (अफगानिस्तान) सुरक्षित हैं और आप भारत में ही रहना। यहां के हालात ठीक नहीं हैं वहीं पर रहना बेहतर होगा। पिता बार-बार भारत में ही रहने की सलाह दे रहे हैं। काबुल से 31 किमी की दूरी पर मेरा परिवार रहता है और आस-पास वर्तमान में तालिबानियों का हर जगह पर कब्जा हो चुका है।

कभी यह अहसास ही नहीं हुआ कि हम परिवार से दूर हैं

सलीम ने विश्वविद्यालय के संदर्भ में कहा कि यहां का माहौल बहुत अच्छा है। यहां पर लगभग दो साल के दौरान कभी यह अहसास ही नहीं हुआ कि हम परिवार से दूर हैं। यहां के कुलपति डॉ. डीआर सिंह और एमएससी एग्रोनॉमी के एचओडी डॉ.आरपी सिंह बराबर इंटरनेशनल हॉस्टल आते रहते हैं और हालचाल लेते रहते हैं। अगर कभी तबीयत भी खराब हो जाती है तो परिवार के सदस्य की तरह एचओडी सर देखभाल करते हैं।

सुरक्षित है तीनों छात्रों का परिवार

एग्रोनॉमी विभाग के एचओडी डॉ.आरपी सिंह ने बताया कि यहां पर अफगानिस्तान के तीन छात्र हैं। एक छात्र फज्लुल्लाह सलीम वर्तमान में इंटरनेशनल हॉस्टल में रह रहा है। उसकी कल सुबह अपने परिवार से बाचतीत हुई है और परिवारवालों ने बताया कि हम लोग यहां पर सुरक्षित हैं। दूसरा छात्र हमदर्द रूस के बार्डर का रहने वाला है, उससे हमारी बातचीत हुई है और बताया कि यहां सब ठीक-ठाक है। तीसरा छात्र शम्स रहमान काबुल का रहने वाला है उससे भी बातचीत हुई है। छात्रों के मुताबिक अबकी बार तालिबानी लिबरल हैं और बाजार भी खुल रहे हैं।


📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com

📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें

✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।

📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com


📣 महत्वपूर्ण सूचना

गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान

आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!

मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!

हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।

हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।

कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।

कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular