Thursday, July 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभाकियू नेता पर पांच लाख की रंगदारी का आरोप, मुकदमा दर्ज

भाकियू नेता पर पांच लाख की रंगदारी का आरोप, मुकदमा दर्ज

मेरठ(हि.स.)। मेरठ-करनाल नेशनल हाईवे पर भूनी टोल प्लाजा के प्रबंधक ने भाकियू आंदोलनकारी गुट के प्रदेश अध्यक्ष पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। टोल प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने भाकियू नेता समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सरूरपुर थाना क्षेत्र स्थित मेरठ-करनाल हाईवे के भूनी टोल प्लाजा के प्रबंधक लोकेंद्र शर्मा का आरोप है कि भाकियू आंदोलनकारी गुट के प्रदेश अध्यक्ष निक्की तालियान रविवार को अपने साथियों के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचे। विक्की तालियान ने टोल प्रबंधक पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। जब लोकेंद्र शर्मा ने रंगदारी देने से इनकार किया तो आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

टोल प्रबंधक लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि इस दौरान आरोपित टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। टोल प्रबंधक ने भाकियू नेता निक्की तालियान समेत कई लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. कुलदीप/राजेश

RELATED ARTICLES

Most Popular