बलरामपुर में हुआ विज्ञान मेला का आयोजन
बलरामपुर। ग्रामीण क्षेत्र में विज्ञान एवं कला संचार के लिए समर्पित संस्था दुर्गा कला केंद्र लखनऊ तथा एनसीएसटीसी, डी एस टी भारत सरकार के द्वारा विज्ञान मेला आयोजित किया गया। जिसमे विज्ञान प्रदर्शनी तथा विज्ञान नाटक के माध्यम से सरल भाषा मे ग्रामीण बच्चों को जागरुक किया गया। विज्ञान मेला का आयोजन बलरामपुर जिले के बेलहा क्षेत्र के घोसियार गांव में किया गया। विज्ञान मेला में बलरामपुर विज्ञान यूथ क्लब के कार्य कर्तावो तथा अखिल भारतीय विज्ञान दल की विशेष भागीदारी रही।
अंतर्राष्ट्रीय महामारी आपदा जागरूकता कार्यक्रम भी कराया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर संयोजक युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक ने सुरक्षा को जैकेट के माध्यम से 2 गज दूरी मेंटेन रखने के लिए स्वयं के द्वारा इनोवेशन को ग्रामीणो तथा आगन्तुको के मध्य प्रदर्शित किया। बीएसए बलरामपुर श्री रामचंद्र जी ने ईनके कार्य की सराहना की और कहा की ग्रमीण परिवेश मे रहकर आविष्कार करना प्रत्येक ग्रमीण को प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य करेगा। विज्ञान मेला मे ग्रामीण बच्चों, किसानो ने भाग लिया। और विज्ञान प्रदर्शनी के साथ-साथ विज्ञान गेम भी कराया गया। इसमें बच्चों ने विज्ञान गेम के माध्यम से इस महामारी से बचने के लिए जानकारियां मिली विज्ञान गेम के माध्यम से, इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। और इस कार्यक्रम में एनसीएसटीसी एसडी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा ग्रामीण को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राम चन्द्र के हाथो से बच्चों का हैण्ड सैनिटाइजर और मार्क्स वितरण किया गया। ग्रामीण बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया की गांव में भी विज्ञान के क्षेत्र में कार्य हो रहा है । जानकारी देते हुए कार्यक्रम समन्वयक श्री आशुतोष पाठक जी ने बताया कि इस कार्यक्रम एनसीएसटीसी भारत सरकार के प्रयास से दुर्गा कला केंद्र द्वारा आयोजित किया गया ताकि महामारी से लोग बस सके और रक्षा कर सके।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा गया। सभी ग्रामीण बच्चों को हाथों को सैनिटाइज भी कराया गया। ग्राम प्रधान अनूप कुमार पांडे जी ने कहा इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थी और ग्रामीणों के अंदर छुपी हुई विज्ञान प्रतिभा का भी उजागर हुआ। तथा अंतरराष्ट्रीय आपदा के बारे में भी जानकारियां मिली ग्रामीणों को, विशिष्ट अतिथि श्री मणि राम जी वर्मा जी एसबीआई ने बताया ऐसे कार्यक्रमों से ग्रामीणों बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच विकसित होता है। ग्राम प्रधान ने सभी ग्रमीण बच्चो तथा आगन्तुक अतिथियो का धन्य बाद ज्ञपित किया।
सरस्वती बंदना के पश्चात माल्यार्पण उनके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया। बच्चों ने अपने विज्ञान प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया जिसमें विशाल ने सैनिटाइजर मशीन प्रदर्शन का प्रथम स्थान प्राप्त किया। मनोज ने वायुदाब प्रोजेक्ट प्रस्तुत का द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रोहन को तृतीय स्थान दिया गया। कल इन सभी बच्चों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।कल निबंध प्रतियोगिता, और भाषण प्रतियोगिता, एवं चित्र प्रतियोगिता कभी आयोजन किया जाएगा।