मेरठ (हि.स.)। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से एक बदमाश ने किशोर का अपहरण करके दिल्ली में उससे भीख मंगवाई। किसी तरह से किशोर ने अपने परिजनों को फोन किया तो उसे मेरठ वापस लाया गया। शुक्रवार को उसी बदमाश को लोगों ने मेरठ के अहमदनगर में दबोच लिया। पिटाई करने के बाद बदमाश को पुलिस को सौंप दिया गया।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर गली नंबर 12 निवासी अब्दुल वहाब ने बताया कि उसके 14 वर्षीय बेटे मोहम्मद जैद को नौ मई को अज्ञात युवक बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था। इसके बाद किशोर से दिल्ली की जामा मस्जिद पर जबरदस्ती भीख मंगवाई जा रही थी। 12 मई को जैद ने किसी प्रकार एक दुकानदार से मोबाइल मांग कर अपने घर पर फोन करके मामले की जानकारी दी। परिवार के लोग दिल्ली जाकर जैद को मेरठ ले आए, लेकिन जैद को अपने साथ लेकर जाने वाले बदमाश का कुछ पता नहीं चल पाया।
शुक्रवार को जैद ने अहमदनगर गली नंबर 28 में आरोपित युवक को चाय की दुकान पर बैठे देखा तो परिवार के लोगों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद आनन-फानन में परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपित को दबोच कर उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद परिजनों ने सूचना देकर आरोपित को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपित को अपने साथ थाने ले गई। पुलिस की पूछताछ में आरोपित खुद को कभी अहमदनगर गली नंबर 28 का तो कभी जाकिर कॉलोनी का निवासी बता रहा है।
लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है। आरोपित से थाने में पूछताछ की जा रही है। जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
डॉ.कुलदीप/राजेश