पुलवामा में शहीद की वीरता को मुख्यमंत्री का नमन, परिजनों को 50 लाख की सहायता और सरकारी नौकरी
रायबरेली(हि. स.)। पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद के शौर्य और वीरता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमन किया है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक मदद देते हुए सरकारी नौकरी भी देने का वादा किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद की एक सड़क का नामकरण भी शहीद के नाम पर करने की घोषणा की है।
उन्होंने सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में परिजनों के साथ है। उन्होंने परिजनों को हर सम्भव सहायता का भरोसा दिया है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सोमवार को रायबरेली का एक लाल शहीद हो गया।
गौरतलब है कि दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के तंगन बाईपास पर दोपहर को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 110 बटालियन पर घात लगाकर हमला किया गया, जिसमें डलमऊ के अल्हौरा निवासी शैलेन्द्र सिंह शहीद हो गए। शैलेन्द्र सिंह का परिवार वर्तमान में शहर के मालिकमऊ मुहल्ले में रहता है।2010 में उनकी शादी चांदनी से हुई और उनके आठ वर्ष का बेटा कुशाग्र है। शैलेन्द्र सिंह वर्तमान में सोपोर में सीआरपीएफ 110 बटालियन में तैनात थे और कुछ दिन पहले ही छुटियों पर घर आये थे। आतंकवादी हमले में जैसे ही शहीद होने की सूचना परिजनों को मिली कोहराम मच गया और आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे धीरे धीरे शहीद के पैतृक गांव और शहर स्तिथ आवास में लोगों का जमावड़ा लग गया।