पार्क में लगे फौव्वारे से हाथी गायब, पड़ताल जारी
लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ जिले में पार्क में हाथी, फौव्वारों पर हाथी देखी जाती रही है, जो शहर की सुंदरता बढ़ाती रही हैं। गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में आने वाले 1090 चौराहे के निकट अम्बेडकर पार्क में लगे फौव्वारे से एक पत्थर का हाथी की मूर्ति चोरी हो गयी है। इसको लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज हुई और पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
एडीसीपी मध्य राघवेन्द्र मिश्रा ने कहा कि हाथी के पत्थर के गुम होने की सूचना पर स्थानीय जियामऊ पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों से वार्ता की है। पुलिसकर्मियों को भी इस बाबत जानकारी नहीं थी, जब उन्होंने पार्क में जाकर देखा तो उन्हें मालूम हुआ। इसके बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाशे जा रहे है।
फौव्वारे पर लगे हुए हाथी के गुम होने की घटना कोे पार्क प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है। उनके अनुसार, पार्क में बहुत सारे लोग आते जाते है लेकिन किस व्यक्ति ने हाथी उठाया या निकाला। ये उन्हें भी मालूम नहीं है। पार्क के किसी कर्मचारी ने हाथी निकालते हुए किसी को नहीं देखा है। जांच के बाद ही कुछ सही से मालूम हो सकेगा।
शरद
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310