संवाददाता
संतकबीरनगर। जिले में सोमवार को कोविड-19 की आई जांच रिपोर्ट में 92 पॉजिटिव केस पाए गए। कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 63 मरीज मिले। नौ पुलिस कर्मी भी संक्रमण के चपेट में आ गए। सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू करवा दिया गया।
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिले में अब तक की जांच में सोमवार को सबसे ज्यादा 92 मरीज पाए गए। अपर सीएमओ मोहन झा ने बताया कि सबसे ज्यादा कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र में 63 पॉजिटिव केस मिले। कांशीराम आवास कालोनी में 22 केस व सरैया में 21 केस मिले। मगहर के चूड़ी फरोश मोहल्ला में पांच व शेरपुर में एक मरीज मिले हैं। खलीलाबाद के गोला बाजार में चार, बंजरिया व घोरखल में दो-दो, छोटी सरौली, नगवा, हाइडिल कालोनी, मकदूमपुर, जिला अस्पताल, नेहरू चौक में एक-एक मरीज पाया गया। इसके अलावा एक अन्य केस भी पाया गया। बखिरा थाना क्षेत्र के गौहनिया माफी और सिहटीकर गांव में 14 केस मिले हैं। साथ ही महुली क्षेत्र के हरिहरपुर में छह और धनघटा थाना पर दो पुलिस कर्मी समेत दुघरा, मलौली और औराड़ाड गांव में एक-एक व दो अन्य पॉजिटिव केस मिले हैं। बेलहर कला क्षेत्र में भी दो मरीज मिले हैं। सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के लिए स्वास्थ्य टीम को निर्देशित कर दिया गया है। इसके अलावा 23 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्हें घर पर क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया गया है।
📢 पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए: www.hindustandailynews.com
📱 हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें
✍️ कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे।
📞 संपर्क: जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक)
📱 मोबाइल: 9452137310
📧 ईमेल: hindustandailynews1@gmail.com
📣 महत्वपूर्ण सूचना
गोंडा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष अभियान
आपका गाँव, आपकी खबर — अब आपकी कलम से!
मित्रों, आपके आसपास की कई घटनाएं खबर रह जाती हैं। उन्हें मीडिया में स्थान नहीं मिल पाता है। तो अब सरकारी योजनाओं की सच्चाई, गाँवों की समस्याएं, युवाओं की सफलता या स्थानीय मुद्दे, सभी को मिलेगा एक सशक्त मंच!
हिंदुस्तान डेली न्यूज ला रहा है ‘आपका गाँव, आपकी खबर’ मुहिम।
हम तलाश कर रहे हैं ऐसे जागरूक युवाओं को जो अभी बेरोजगार हैं अथवा पढ़ रहे हैं। वे अपने क्षेत्र अथवा स्कूल, कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम, क्षेत्र की सच्चाई, विशेषताएँ और जनहितकारी मुद्दे हमारे साथ साझा करें।
कैसे भेजें: WhatsApp पर हिंदी में टाइप किया हुआ टेक्स्ट, फोटो, ऑडियो या वीडियो, किसी भी रूप में भेज सकते हैं।
कैसे जुड़ें: अपना नाम, उम्र, पता, योग्यता और पहली खबर (Text या Voice में) भेजें। साथ में एक फोटो और WhatsApp नंबर भेजें। चयन होने पर ID कार्ड जारी किया जाएगा और आप टीम के WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिए जाएंगे।